हिमाचल: PM Kisan फाइल से व्हाट्सएप हैकिंग, किसान व लोक मित्र केंद्र निशाने पर

नाहन : राजगढ़ उपमंडल की सेर जगास पंचायत में साइबर धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है, जिससे पूरे हिमाचल में खलबली बढ़ा दी है। ताजा मामला पंचायत सचिव दया राम का है, जिनका व्हाट्सएप APK फाइल पर क्लिक होते ही हैक कर लिया गया। इसके बाद उनके नंबर से सभी कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स में एक खतरनाक APK फाइल शेयर होनी शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि इस फाइल का नाम ‘PM Kisan’ है, जिससे ग्रामीण और किसान वर्ग के लोग, खासकर लोक मित्र केंद्र से जुड़े लोग, जिज्ञासावश इसे डाउनलोड कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही यह फाइल खोली जाती है, व्हाट्सएप हैक हो जाता है और उसी व्यक्ति के नंबर से यह फाइल फिर से अन्य लोगों को भेज दी जाती है।

किसान व लोक मित्र केंद्र

सेर जगास पंचायत के लोक मित्र केंद्र संचालक राहुल कुमार ने जानकारी दी कि इस तरह के कम से कम 10 से 15 मामले उनकी पंचायत और आस-पास की पंचायतों में सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब यह फाइल लोक मित्र केंद्रों के आधिकारिक (हिमाचल) ग्रुप्स में भी पहुंच रही है, जिससे स्थिति और गंभीर होती जा रही है।

राहुल कुमार और अन्य लोक मित्र कर्मियों ने सभी को चेतावनी दी है कि ‘PM Kisan’ नाम से आई किसी भी अनजान APK फाइल को न खोलें और तुरंत उसे डिलीट कर दें।

हालांकि अभी तक इस हैकिंग से जुड़े किसी भी वित्तीय लेनदेन या ठगी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह साइबर हमला तेजी से फैल रहा है, जिससे आने वाले समय में और बड़े नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

इस घटना के बाद साइबर सुरक्षा को लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिला प्रशासन और IT विभाग से भी इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि आगे और लोगों को इस साइबर हमले से बचाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।