सिरमौर: 8.9 ग्राम चिट्टे के साथ महिला गिरफ्तार

नाहन : जिला सिरमौर की विशेष अन्वेषण इकाई ने गश्त के दौरान एक महिला को 8.9 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर धौलाकुंआ क्षेत्र में कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार महिला की पहचान संतोष पत्नी स्व. रघुवीर सिंह, निवासी गांव खेरी, डाकघर धौलाकुंआ, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस थाना माजरा में महिला के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Demo ---

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि महिला को यह नशीला पदार्थ कहां से मिला और क्या इसके पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ है। नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी और कार्रवाई कर रही है।

सिरमौर पुलिस ने जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।