नाहन : हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 32वीं सीनियर महिला राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप 10 और 11 मई को मंडी के एमएलएसएम कॉलेज, सुंदरनगर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सिरमौर जिला हैंडबॉल एसोसिएशन ने जिला स्तर पर खिलाड़ियों के ट्रायल की तारीख घोषित कर दी है। सिरमौर की ओर से चयनित टीम चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सीनियर महिला टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन 8 मई, 2024 को पावंटा साहिब के कोटडी व्यास खेल मैदान में किया जाएगा। शाम 3.30 बजे से शुरू होने वाले इस ट्रायल में 2009 से पहले की जन्म तिथि वाली सभी पात्र खिलाड़ी भाग ले सकती हैं।

खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पांच नंबर फॉर्म साथ लाने अनिवार्य हैं। ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाड़ियों का चयन टीम में शामिल करने के लिए विशेषज्ञों की पैनल द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।
एसोसिएशन के सचिव हुकम शर्मा और कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रायल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए खिलाड़ी व्हाट्सएप के माध्यम से धर्मेंद्र चौधरी (मो. 858797517) या कुलवंत सिंह/ओमप्रकाश शर्मा (मो. 9882079287) से संपर्क कर सकते हैं।
चैंपियनशिप में हिमाचल के विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी। सिरमौर की ओर से चयनित टीम मंडी में होने वाली प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तर पर अपना दमखम दिखाएगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों से ट्रायल में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।