गुरुकुल में CBSE की ‘आकलन और मूल्यांकन प्रथाओं ’ पर  कार्यशाला का आयोजन

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में  दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में  सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन रवि शर्मा और मास्टर ट्रेनर रंजना भारद्वाज ने संचालित किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ‘आकलन और मूल्यांकन’ प्रथाओं को मजबूत करना था । विशेष रूप से भिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रश्न पत्रों को तैयार करने के प्रभावी तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने छात्रों के लिए उपलब्ध आदर्श प्रश्न पत्र बनाने में तथा शिक्षा को सरल बनाने में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को सांझा किया।

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों तथा अन्य  विद्यालयों से लगभग 50 शिक्षकों ने दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में अध्यापकों से अध्ययन को और रुचिकर बनाने के लिए अनेक तरह की गतिविधियां भी करवाई। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने   रवि शर्मा और रंजना भारद्वाज को कार्यशाला के लिए आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला उच्च स्तर पर समाप्त हुई, जिसमें सभी प्रतिभागी शिक्षण स्थलों में प्रभावी आकलन और मूल्यांकन के लिए बढ़े हुए कौशल और रणनीतियों से परिपूर्ण थे।