डाइट नाहन में सामान्य मुद्दों के समाधान को लेकर 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन 19 जनवरी :शुक्रवार से जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट में सामान्य मुद्दों के समाधान को लेकर आज से पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ कार्यशाला का शुभारंभ कार्यकारी प्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज ने किया। इस कार्यशाला में जिला के अपर प्राइमरी के 105 अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें आईटी,ओटी और टीजीटी आदि शामिल है।

कार्यशाला के पहले दिन रिसोर्स पर्सन डॉक्टर नम्रता जोशी ने नई शिक्षा नीति 2020, ओपन एजुकेशन रिसोर्सेस और ई कंटेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की ई कंटेंट को वेब और प्ले स्टोर से कैसे चलाया जा सकता है और इसके क्या-क्या फायदें हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।