नाहन: डाइट में स्कूल सेफ्टी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 4 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट के सभागार में स्कूल सेफ्टी प्रोजेक्ट के अंतर्गत डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यशाला के समन्वयक ओंकार शर्मा ने बताया कि 8 जुलाई से 11 जुलाई तक चलने वाली इस चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रिंसिपल डाइट नाहन हिमांशु भारद्वाज ने किया। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यशाला में शीतकालीन प्राथमिक स्कूलों के 31 अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं।

DIET nahan

कार्यशाला के पहले दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयक राजन शर्मा ने बतौर रिसोर्स पर्सन अध्यापकों को हिमाचल के संबंध में डिजास्टर मैनेजमेंट की टर्मिनोलॉजी और हजार्ड प्रोफाइल के बारे में अध्यापकों के साथ चर्चा की और इस विषय में विस्तार से जानकारी दी। ओंकार शर्मा ने बताया कि इन अध्यापकों को प्रतिदिन अलग-अलग रिसोर्स पर्सन द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि आवश्यकता पड़ने पर यह अध्यापक अपने-अपने स्कूलों में इन तकनीकों का इस्तेमाल करके बचाव कार्य कर सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।