ज़िला सोलन में 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: ज़िला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 07 अगस्त, 2024 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां कार्यवाहक ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन कविता गौतम ने दी। कविता गौतम ने कहा कि इस अवधिक के दौरान धातृ माताओं को स्तनपान की महत्वता के विषय में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि में स्तनपान प्रथाओं में सुधार के लिए आवश्यक कार्यों को मज़बूत करने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्तनपान सप्ताह का विषय ‘अंतर को कम करना, सभी के लिए स्तनपान समर्थन’ है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

उन्होंने कहा कि 07 अगस्त, 2024 तक ज़िला सोलन की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामुदायिक आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी ताकि धातृ माताओं को स्तनपान के विषय में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि सामान्य व सिजेरियन प्रसवों के दौरान एक घण्टे के भीतर नवजात शिशु को स्तनपान करवाना उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि छः माह तक शिशु को केवल स्तनपान ही करवाना चाहिए ताकि शिशु का विकास हो सके।

feeding
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।