श्री रेणुका जी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा बतौर मुख्य अतिथि श्री रेणुका जी पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से सम्पूर्ण विश्व में मौसम में अत्यंत प्रतिकूल असर पड़ रहा है आवश्यकता के अनुरूप बर्फबारी और बारिश सही प्रकार से नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करें ताकि प्रकृति का संतुलन बनाया रखा जा सके।
उपायुक्त सिरमौर आज रेणुकाजी में विश्व वेटलैंड दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। सुमित खिमटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (हिमकॉस्ट ) वन विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से श्री रेणुका जी वेटलैंड में विश्व वेटलैंड दिवस का आयोजन किया गया जो कि सराहनीय प्रयास है।
उन्होंने कहा कि विश्व वेटलैंड दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में विद्यार्थियों, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूह तथा अन्य प्रतिभागियों ने वेटलैंड के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है। इस अवसर पर महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह और स्कूल के विधार्थियों के अलावा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में ददाहू की सिमरन प्रथम रही तथा उसे पुरस्कृत किया गया।