हरिपुरधार के यशपाल ने ड्रीम इलेवन में जीते 5 लाख

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हरिपुरधार क्षेत्र के गेहल गांव के रहने वाले यशपाल ठाकुर ने वीरवार को एक टीम दुबई और अबू धाबी के मैच में बनायीं और किस्मत से उनकी टीम दूसरे स्थान पर रही। टीम की जीत ने उन्हें 5 लाख रूपये जीतने का अवसर दिया। यशपाल की हरिपुरधार में रेडीमेट कपडे की दुकान है और वह लगभग 2018 से ड्रीम इलेवन खेल रहें है।

यशपाल पहले भी कई बार जीतने के करीब पंहुचे, परन्तु जीत नहीं पाए। वीरवार को उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें दूसरा स्थान मिला। उन्होंने बात करते हुए बताया कि उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने और देखने का शौक है और वह क्रिकेट की बारीकियों को अच्छे से समझते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।