श्री रेणुका जी: विश्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह श्री रेणुका जी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिला सिरमौर आयुष विभाग के द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
श्री रेणुका जी आश्रम के महंत महामंडलेश्वर दयानंद भारती ने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयुष विभाग के डॉक्टर शरद त्रिवेदी ने लोगों को योगाभ्यास करवाया। योग को दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान करते हुए डॉ शरद त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान भाग दौड़ से भरी जिंदगी में योग का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।
उन्होंने कहा कि योग को नियमित रूप से अपनाने से व्यक्ति निरोगी और स्वस्थ रह सकता है इसलिए योग को दिनचर्या में शामिल करते हुए नियमित रूप से योगाभ्यास करें।