तनाव मुक्ति एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक – अनिरुद्ध सिंह

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन, 7 फरवरी: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और योग का प्रयोग सभी के लिए लाभदायक है। अनिरुद्ध सिंह आज सोलन ज़िला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पचांयत सनवारा के मौड़ी में वैदिक रिजॉर्ट योग रिट्रीट का शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि योग न केवल व्यक्ति के मानसिक तनाव को कम करने में सहायक सिद्ध होता है बल्कि अनेक शारीरिक व्याधियों का अचूक उपचार भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के भाग दौड़ के जीवन में हम सभी को थोड़ा समय निकालकर योग आवश्यक करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि योग का ज्ञान सम्पूर्ण विश्व को निरोग बनाने का सामर्थ्य रखता है। प्राचीन समय में गुरूकुल भारतीय शिक्षा पद्धति का अभिन्न अंग थे और गुरूकुल में योग का पालन, अध्ययन एवं प्रयोग अनिवार्य था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी योग को अपनाना चाहिए। योग के माध्यम से न केवल विभिन्न जटिल रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है अपितु मानसिक रूप से भी सदैव स्वस्थ रहा जा सकता है।
पंचायती राज मंत्री ने आशा जताई कि वैदिक रिजॉर्ट योग रिट्रीट सैलानियों एवं प्रदेशवासियों को सैर-सपाटे के साथ योग की शिक्षा प्रदान कर उन्हें निरोगी रखने में सहायक बनेगा।
ज़िला आयुष अधिकारी सोलन डॉ. प्रवीन शर्मा ने इस अवसर पर योग, आयुर्वेद तथा स्वस्थ जीवन दिनचर्या के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, महाराज प्रेमाच्युत, महाराज चारू चैतन्य, विश्व गौरव हरि ओम, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति कसौली के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, ग्राम पचांयत सनवारा के प्रधान दिनेश ठाकुर, ग्राम पंचायत जाबली की प्रधान कल्पना गर्ग, वार्ड सदस्य रमेश कुमार शर्मा, नगर निगम शिमला के पार्षद कुलदीप ठाकुर, पूर्व पार्षद दीपक रोहाल, उपमण्डलाधिकारी कसौली नारायण सिंह चौहान, नगर योजनाकार सोलन प्रेमलता नेगी चौहान, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर राम स्वरूप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।