जोगिंदरनगर में 1 किलो 300 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ़्तार

Photo of author

By संवाददाता

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंदरनगर में स्थानीय पुलिस ने एक नाके के दौरान एक किलो तीन सौ ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगिंदरनगर पुलिस के ASI पंकज कटोच, सब इंस्पेक्टर मुंशी राम, कांस्टेबल अशोक कुमारसहित एक टीम के साथ जोगिंदरनगर के रोपा पधर में नाका लगाए हुए थे।

जोगिंदरनगर

थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उस दौरान संदेह के आधार पर एक व्यक्ति जो सामने से चला रहा था, पूछताछ की, जिसपर वह घबरा गया।
पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान श्रवण कुमार गांव जिहलन P. O. झटिंगरी पधर के रुप में हुई है।