नाहन : सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी अभियान के तहत जिला पुलिस सिरमौर की SIU टीम ने एक और सफलता हासिल की है।
बीते कल पुलिस को सूचना मिली कि सोहन लाल (पुत्र अमर नाथ, निवासी वाल्मीकि बस्ती, नाहन) अपने घर में चिट्टा (हेरोइन) बेचने का काम कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने कानूनी प्रक्रिया के तहत सोहन लाल के घर की तलाशी ली, जहां से 11.8 ग्राम चिट्टा और ₹11,900 नकद बरामद किए गए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS Act की धारा 21-61-85 के तहत मामला पुलिस थाना सदर नाहन में दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
सिरमौर पुलिस ने इस वर्ष अब तक 42 मामले ND&PS Act के तहत दर्ज किए हैं और 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सिरमौर को नशा मुक्त बनाया जा सके।