नाहन में लोकसभा चुनाव के मध्यनज़र युवा कांग्रेस का मंथन

नाहन : आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की अहम भूमिका रहेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर नाहन में युवा कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई।

जालटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 15 महीने की प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को मुख्य रूप से आम आदमी के बीच ले जाएंगे उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यकाल को सफल बताया और कहा कि कई महत्वपूर्ण फैसले मौजूदा सरकार ने लिए है।

sirmour congress

युवा कांग्रेस ने शिमला संसदीय क्षेत्र की मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के कार्यकाल को निराशाजनक बताया और कहा कि विकास के कोई भी नए कार्यकाल के दौरान नहीं करवा पाए है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को सिरमौर जिला से बढ़त मिलेगी।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।