नाहन : आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की अहम भूमिका रहेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर नाहन में युवा कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई।
जालटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 15 महीने की प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को मुख्य रूप से आम आदमी के बीच ले जाएंगे उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यकाल को सफल बताया और कहा कि कई महत्वपूर्ण फैसले मौजूदा सरकार ने लिए है।
युवा कांग्रेस ने शिमला संसदीय क्षेत्र की मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के कार्यकाल को निराशाजनक बताया और कहा कि विकास के कोई भी नए कार्यकाल के दौरान नहीं करवा पाए है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को सिरमौर जिला से बढ़त मिलेगी।