नवयुवक मंडल रानीताल नाहन ने दिया महाराजा लक्ष्य राज प्रकाश को शिवरात्रि पर आने का निमंत्रण

नाहन, 11 जनवरी : आज नवयुवक मण्डल रानीताल ने आज सिरमौर रियासत के उत्तराधिकारी व मुखिया महाराजा लक्ष्य राज प्रकाश से मुलाकात की और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व पर रानीताल में आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर नवयुवक मंडल के सदस्य राहुल संत, अंकुर शर्मा, दीपू , हरजीत सिंह , महेश ठाकुर , रोज़ी शर्मा , दीपक गुप्ता और संजू उपस्थित थे। बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस साल भी रानीताल पर्व की शुरुवात विशाल शोभा यात्रा से होगी जो कि 6 मार्च को 12 बजे से प्रारम्भ होगी और इस शोभा यात्रा में भगवान महादेव जी की झांकी प्रस्तुत की जाएगी व् भगवान शंकर जी अपने सभी गणो के साथ पुरे नगर का भ्रमण करेंगे।

ranital

वीरवार शाम को 6 बजे भजन संध्या होगी और शुक्रवार, 8 मार्च को 10 बजे से महाशिवरात्रि का प्रसाद वितरण होगा। और इस दौरान चार पहर पूजा भी होगी। रविवार 10 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जायेगा ।