हरियाणा के सीएम पर फेंका जूता

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ के नारनौल क्षेत्र में आज एक जनसभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर एक २५ वर्ष के युवक ने जूता फेंक दिया। हालांकि वह जूता मुख्यमंत्री के भाषण स्थल तक नहीं पहुंच पाया । समाचार यह भी मिला है कि राजपूत समाज के लोगों ने महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन किया व काले झंडे भी दिखाए। इस दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज भी किया गया। गौरतलब है कि राजपूत विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कंवर वेदपाल सिंह तंवर ने गत दिवस मंच की बैठक के दौरान कहा था कि महापंचायत में फैसला लिया गया है कि पाथेड़ा का बलात्कार कांड, नांवा का जमीन विवाद का न्याय नहीं मिला तो राजपूत समाज के लोग 22 अगस्त को महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री का विरोध किया जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि 30 अगस्त को भिवानी- महेंद्रगढ़ के राजपूत बाहुल्य गांव के रास्ते जाम किए जाएंगे।

वेदपाल तंवर ने कहा कि बनियानी कांड के युवा शक्ति सिंह को गोली लगी थी। गोली लगने के राजपूत समाज के लोगों ने आंदोलन किया था। इस पर मुख्यमंंत्री ने बनियानी के युवा शक्ति सिंह को आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद बनियानी कांड के युवा शक्ति सिंह को न तो नौकरी मिली और न ही सरकार की तरफ से सहायता मिली।