नाहन : पांवटा साहिब के कुल्हाल पुल से एक युवक द्वारा यमुना नदी में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पुल पर कुछ देर खड़ा रहा और अचानक नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि युवक पांवटा क्षेत्र से संबंध रखता है। उन्हें कुल्हाल पुलिस की ओर से शाम 7 बजे सूचना मिली थी। चूंकि घटना स्थल उत्तराखंड क्षेत्र में आता है, इसलिए ऑपरेशन की अगुवाई कुल्हाल पुलिस कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मौके से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए लिया गया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह किस गांव से संबंधित है।
यह मामला आत्महत्या की कोशिश से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। युवक की पहचान होते ही उसके परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की जाएगी ताकि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके।
यह पुल हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब और उत्तराखंड के कुल्हाल को जोड़ता है, और यह क्षेत्र पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं का गवाह बन चुका है।