शिवरात्रि पर चूड़धार में लापता हुआ युवक, बचाव अभियान जारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : महाशिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा के पंचकूला से चूड़धार की यात्रा पर निकले दो युवकों में से एक लापता हो गया है। यह घटना उस समय हुई जब पंचकूला निवासी वीरेंद्र और अक्षय ट्रेकिंग करते हुए चूड़धार पहुंचे। वीरेंद्र मंदिर पहुंच गया, लेकिन अक्षय शिवलिंग के पास से लापता हो गया।

तहसीलदार नौहराधार ने इसकी सूचना चौपाल प्रशासन को दी, जिसके बाद चौपाल पुलिस ने मंदिर पहुंचे वीरेंद्र को रेस्क्यू कर नौहराधार पहुंचाया। हालांकि, अक्षय से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

सिरमौर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HDMA) के अनुसार, नौहराधार से बचाव दल तैयार कर लिया गया है और मौसम साफ होते ही अभियान शुरू किया जाएगा। इस समय चूड़धार में सात फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।

DSP चौपाल ने ‘हिल्स पोस्ट’ से बातचीत में बताया कि दोनों युवक नौहराधार से ट्रैकिंग के लिए निकले थे, लेकिन चूड़धार चोटी पर पहुंचने से पहले ही बिछड़ गए। वीरेंद्र मंदिर पहुंचने में सफल रहा, जबकि अक्षय का कोई पता नहीं चल पाया है। वीरेंद्र को मंदिर के पुजारी चौपाल ले जा रहे थे, लेकिन उसने अपनी बाइक नौहराधार में होने की बात कहकर वहीं रुकने की इच्छा जताई, ताकि अगर अक्षय वापस लौटे तो उसे मिल सके।

प्रशासन ने मौसम में सुधार होने के बाद जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू करने की योजना बनाई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लापता युवक की सुरक्षा को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं।

हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि बर्फबारी के कारण यात्री चूड़धार आने से बचें, लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते और प्रशासन की मुश्किल बढ़ गई है। इस कठिन परिस्थिति में बचाव दल को भी कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक ठंड, फिसलन भरी बर्फ और कठिन रास्तों के चलते अभियान में देरी हो रही है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और बिना उचित तैयारी के दुर्गम क्षेत्रों की यात्रा न करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।