नाहन के छोटा चौक और कांडी शिलाई का युवक नशे की खेप के साथ गिरफ्तार

सोलन : आज सुबह पुलिस थाना कुनिहार पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत 210 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रहने वाले हैं और नशे की खेप लेकर अर्की की ओर आ रहे थे।

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि अर्की की तरफ से एक मोटरसाइकिल (नंबर HP-64C-1436) पर दो युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस लेकर आ रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराना बस स्टैंड कुनिहार के समीप नाकाबंदी कर दी।

नाहन के छोटा चौक

थोड़ी ही देर में बताए गए विवरण अनुसार एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम ने रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों के पास से कुल 210 ग्राम चरस बरामद की गई।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान माधव खिदंड़ी (22) पुत्र हेमंत कुमार, निवासी छोटा चौक, नाहन तथा मुकेश (21) पुत्र सूरत सिंह, निवासी गांव कांडी, डाकघर हरलोग, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (HP-64C-1436) को जब्त कर लिया गया है और उसे पुलिस कब्जे में ले लिया गया है।

कुनिहार थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की तफ्तीश जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।