नाहन में विकसित भारत जिला स्तरीय युवा संसद: युवाओं ने प्रस्तुत किए लोकतंत्र और एकता पर विचार

नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में आज विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के 121 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से पहले दिन 21 प्रतिभागियों ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव – विकसित भारत का मार्ग” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने युवाओं को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे ही देश के भविष्य के नेता और समाज के आधार हैं। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और सिरमौरी संस्कृति व नाटी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डाला, जिससे युवाओं में अपनी परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, नाटी और शास्त्रीय नृत्य जैसी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिनका निर्देशन मोनिका और रीना चौहान ने किया। प्रतियोगिता के लिए गठित ज्यूरी पैनल में वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. अमर सिंह चौहान, डॉ. रश्मि चौधरी, बार काउंसिल अध्यक्ष अमित आत्री, वरिष्ठ व्याख्याता ममता और चुनाव कानूनगो हरीश शर्मा शामिल थे। मंच संचालन डॉ. रविकांत, प्रो. ट्विंकल और प्रो. लक्षिता ने किया।

जिला नोडल अधिकारी सिरमौर डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि 21 मार्च 2025 को शेष प्रतिभागी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद जिला स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन होगा। ये प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा संसद में हिमाचल प्रदेश विधानसभा, शिमला में भाग लेंगे। प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं को लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका के लिए तैयार कर रहा है।

कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. उत्तमा पांडेय, डॉ. भारती, डॉ. अनूप, प्रो. बी.आर. ठाकुर, डॉ. यशपाल तोमर सहित अन्य प्राध्यापक और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया। यह प्रतियोगिता युवाओं को लोकतांत्रिक प्रणाली को समझने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अनूठा अवसर प्रदान कर रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।