सिरमौर के युवा युको आरसेटी के निशुल्क रोजगार संबंधी प्रशिक्षण का लाभ उठाएं: सुमित खिमटा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यूको आरसेटी से आग्रह किया है कि पात्र युवाओं को समय पर संस्थान में लगाए जाने वाले सभी प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह संस्थान स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अग्रणी एवं प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाता है जिसका युवा वर्ग को लाभ उठाना चाहिए।

उपायुक्त सुमित खिमटा आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) की स्थानीय परामर्श समिति की तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यूको आरसेटी द्वारा सितम्बर, 2024 तक 12 प्रशिक्षण शिवरों के माध्यम से 380 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने सभी बैंकों से यूको आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार हेतु उदारता और सरलता से ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपना सहयोग देने की अपील भी की।

uco rseti training

उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा आयोजन प्रशिक्षण शिविरों के दौरान सभी विभाग अपने विभाग की स्वरोजगार संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान करने के उद्देश्य से डीआरडीए, बागवानी और कृषि विभाग को निर्देश दिए कि आरसेटी के साथ समन्वय बनाकर विभाग की स्वरोजगार संबंधी योजनाओं बारे प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया जाए।

--- Demo ---

यूको आरसेटी की निदेशक अमिता शर्मा ने बैठक का संचालन किया और यूको आरसेटी की सितम्बर, 2024 तिमाही की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि यूको आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत फास्ट फूड स्टाल उद्यमीयों,डेयरी फार्मिग, ब्यूटी पार्लर, जूट बैग, मशरूम उत्पादन, टेलरिंग, बैंक मित्र, मधुमक्खी पालन सहित करीब 15 ट्रेड़ों में 453 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक सिरमौर सनोज कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड विक्रम जीत सिंह, सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।