नाहन: युवाओं ने बचाई मासूम जान, वाहन के नीचे फंसे बछड़े को सुरक्षित निकाला

नाहन : शहर के मुख्य पेट्रोल पंप के पास कल रात एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक गाय का बछड़ा अचानक चलते वाहन के नीचे आ गया। गनीमत यह रही कि वाहन चालक ने समय रहते गाड़ी रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही बछड़ा वाहन के नीचे आया, चालक ने बिना घबराए गाड़ी रोकी और खुद भी मदद के लिए आगे आया। मौके मौजूद लोगों ने तुरंत सूझबूझ और मानवता का परिचय देते हुए बछड़े को सुरक्षित निकालने की कोशिश शुरू कर दी। खासकर स्थानीय युवाओं ने साहस दिखाते हुए मिलकर बछड़े को वाहन के नीचे से बाहर निकाला और उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।

नाहन

बछड़ा ज्यादा घायल नहीं हुआ और समय पर मदद मिलने से उसकी जान बच गई। आसपास मौजूद लोग भी इस मानवीय प्रयास की सराहना करते नजर आए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को सतर्कता बरतनी चाहिए, खासकर रात के समय जब जानवर सड़कों पर बैठे रहते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।