अग्निवीर भर्ती में सिरमौर के युवाओं का शानदार प्रदर्शन, कर्नल जे.एस. चौहान ने दी बधाई

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शिमला आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ) द्वारा अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में जिला सिरमौर के युवाओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए बड़ी संख्या में सफलता हासिल की है। जिले के होनहार युवाओं के चयन से क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।

इस अवसर पर 1 एचपी एनसीसी बटालियन, नाहन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता युवाओं की मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।

कर्नल चौहान ने चयनित अग्निवीरों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण अवधि के दौरान पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि अग्निवीर बनना केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

उन्होंने जिला सिरमौर के समस्त युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, करियर और पारिवारिक जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। युवा यदि लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, तो वे निश्चित रूप से सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं।

कर्नल चौहान ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के माध्यम से भविष्य में युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) तथा पुलिस सेवाओं में भर्ती के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की जाती रहेगी। इसके साथ ही योग्य और इच्छुक युवाओं को कमीशंड ऑफिसर बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।