अवैध खनन के खिलाफ बद्दी पुलिस का सख्त अभियान, जेसीबी सहित 6 वाहन जब्त

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस जिला बद्दी द्वारा अवैध खनन में संलिप्त खनन माफिया के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मशीनरी व वाहनों को जब्त किया है।

अभियान के अंतर्गत दिनांक 16 व 17 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना नालागढ़, पुलिस थाना बद्दी तथा पुलिस थाना मानपुरा की संयुक्त पुलिस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध खनन में संलिप्त 1 जेसीबी, 2 टिप्पर तथा 3 ट्रैक्टर जब्त किए। सभी वाहनों के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत चालान कर आगामी कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नालागढ़ क्षेत्र से भी 1 जेसीबी एवं 3 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जबकि पुलिस थाना बद्दी तथा पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत अवैध खनन में प्रयुक्त 1-1 टिप्पर को कब्जे में लिया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भविष्य में भी अवैध खनन में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन जैसी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना को दें, ताकि इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।