आईटीआई नाहन की बड़ी उपलब्धि: 36 युवाओं का मारुति सुज़ुकी में चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : मारुति सुज़ुकी लिमिटेड, गुरुग्राम द्वारा 18 नवंबर को आईटीआई नाहन में आयोजित कैंपस चयन प्रक्रिया का परिणाम 5 दिसंबर को जारी कर दिया गया है। कुल 52 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू में भाग लिया था, जिनमें से 36 युवाओं को चयनित किया गया है। इस उपलब्धि से आईटीआई नाहन में हर्ष का माहौल है।

चयन सूची में शामिल प्रशिक्षुओं के नाम इस प्रकार हैं— शुभम शर्मा, प्रिंस पुंडीर, अमन, आदर्श दुबे, हिमांशु, पंकज चौधरी, रोहित कुमार, यशवंत, सुरेश, शाहरुख खान, विवेक, रफाक मोहम्मद, नरेंद्र मौर्या, गौरव चौहान, मोहित तोमर, अभिलाष कश्यप, समीर शर्मा, विपिन कुमार, साहिल शर्मा, विनीत कुमार सैनी, वर्धन थापा, अभय, मोहित सिंह, नवीन सूरी, गौरव ठाकुर, मोहम्मद उमर, मनोज कुमार, नाज़िम अंसारी, राहुल चौहान, गोविंद, प्रतीक चौहान, अंकित, रितिक भारद्वाज, गोविंद गोंड और केशव।

चयनित प्रशिक्षु अब कंपनी के मानेसर प्लांट में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। संस्थान की ओर से जॉइनिंग लेटर वितरण की प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई है।

आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने इस सफलता को विद्यार्थियों, प्रशिक्षकों और संस्थान के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि सभी चयनित युवाओं ने मेहनत और समर्पण से यह अवसर हासिल किया है और उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से नियुक्त युवाओं को ₹19,300 रुपये प्रतिमाह प्रारंभिक वेतन के साथ भोजन, यूनिफॉर्म, जूते और अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।