आपदा से बचाव के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि अचानक आई आपदा के नुकसान को न्यून से न्यून करने में प्रशिक्षित व्यक्तियों का अहम योगदान होता है। राहुल जैन आज यहां ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा आयोजित पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स गठन सम्बन्धी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

राहुल जैन ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य ज़िला सोलन में आपदा से होने वाले नुकसान को न्यून से न्यून करने के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान बचाव के लिए शीघ्र सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं। इसमें देरी जानो-माल के नुकसान को और बढ़ा सकती है, इसलिए आपदा के समय बचाव की जानकारी रखना और त्वरित प्रतिक्रिया करना नितांत आवश्क है।

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वयं सेवकों से आग्रह किया कि कार्यशाला में दी गई जानकारी को आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि आपदा के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाना आवश्यक है कि सभी ग्राम पंचायतों में आपातकालीन नम्बरों का प्रचार-प्रसार हो ताकि आपदा की स्थिति में प्रभावितों तक समुचित सहायता पहुंचाई जा सके।

उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सात पंचायतों के लगभग 50 लोगों को प्रामण पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्याशाला में खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, ज़िला आपदा प्रबंधन कार्यालय के विजय सिंह सहित प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।