आपातकाल में हिमकेयर कार्ड सुविधा, अधिकारी करेंगे 100 पात्र लाभार्थियों के कार्ड जारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन इंदौरा से विधायक मलेंद्र राजन के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब में बताया कि हिमकेयर योजना के तहत अब लाभार्थियों को मार्च, जून, सितम्बर और दिसम्बर में कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है।

इसके अलावा, आपातकालीन स्थिति में कार्ड बनाने की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य/चिकित्सा अधीक्षक और जिला-जोनल अस्पतालों के अधिकारी अधिकृत किए गए हैं। ये अधिकारी एक वर्ष में अधिकतम 100 पात्र लोगों के कार्ड आपातकाल में बना सकते हैं।

आपातकाल में हिमकेयर कार्ड सुविधा

यह सुधार विशेष रूप से उन लाभार्थियों के लिए किया गया है, जिनका कार्ड निर्धारित महीनों में नहीं बन पाया, ताकि उन्हें किसी भी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा का लाभ समय पर मिल सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना केन्द्र सरकार की योजना है, इसलिए इसमें प्रदेश स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। वहीं हिमकेयर योजना में हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।