आयकर विभाग द्वारा द लॉरेंस स्कूल, सनावर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: आयकर विभाग द्वारा द लॉरेंस स्कूल, सनावर में ‘स्रोत पर कर कटौती’ (TDS) के प्रावधानों को लेकर एक विशेष आउटरीच एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान के वित्त और प्रशासनिक कर्मचारियों को कर कटौती से जुड़े नियमों और प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में लगभग 30 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों, उप-प्रधानाचार्य रवि कुमार और बर्सर मेहक सिंह ने आयकर विभाग की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त आयकर आयुक्त शक्ति सिंह के नेतृत्व में किया गया। उनकी टीम में आयकर अधिकारी सुनील कुमार, कार्यालय अधीक्षक रविंदर यादव, कर सहायक ओम प्रकाश और एमटीएस सुरेंद्र कुमार शामिल थे। सत्र के दौरान विभागीय अधिकारियों ने टीडीएस के महत्वपूर्ण और जटिल प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीडीएस कटौती कब और कैसे की जानी चाहिए और इसके अनुपालन में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। प्रस्तुति के बाद एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

द लॉरेंस स्कूल सनावर की वित्त टीम ने वित्त प्रबंधक रितेश फार्मर के नेतृत्व में इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों ने माना कि यह कार्यक्रम उनकी पेशेवर समझ को बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है। आयकर विभाग की इस पहल से स्कूल के प्रशासनिक और वित्तीय कामकाज में कर नियमों के अनुपालन को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक नोट पर हुआ, जहां सभी ने इस ज्ञानवर्धक सत्र की सराहना की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।