आस्था की आड़ में फ़रार: नाहन जेल के मंदिर से सज़ायाफ्ता 65 वर्षीय कैदी भागा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश की आदर्श केंद्रीय कारागार, नाहन, से एक आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा 65 वर्षीय उम्रकैदी बीती शाम जेल परिसर से फरार हो गया, जिससे समूचे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फरार हुए कैदी की पहचान हरीश कुमार उर्फ हंस राज पुत्र राजगुरविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो कुरुक्षेत्र, हरियाणा का निवासी है। यह कैदी हत्या सहित कई गंभीर अपराधों में सजायाफ्ता था।

थाना सदर नाहन में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, कैदी हरीश कुमार को शुक्रवार की सुबह जेल परिसर के अंदर बने मंदिर में सफाई कार्य के लिए भेजा गया था। जेल वार्डन देवेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि शाम को निर्धारित समय सीमा तक भी कैदी वापस नहीं लौटा। जेल स्टाफ ने तत्काल परिसर के अंदर और बाहर गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कैदी का कोई पता नहीं चल सका।

पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि हरीश कुमार मई 2025 से ही अनुमति लेकर मंदिर परिसर में पुजारी और सफाई का काम कर रहा था। वीरवार सुबह 7 बजे वह काम के लिए बाहर निकला और दोपहर 2 बजे तक उसे मंदिर परिसर में देखा गया था, लेकिन शाम होते-होते वह जानबूझकर जेल की हिरासत से भाग निकला।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल प्रशासन, आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे इस कैदी के भागने के मंसूबों से इतना बेखबर कैसे रह गया? एक सज़ायाफ्ता कैदी दिन-दिहाड़े और मुख्य द्वार के करीब से इतनी आसानी से फरार हो गया, जो जेल की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक को दर्शाता है।

पुलिस और जेल प्रशासन की टीमें कैदी को पकड़ने के लिए सघन तलाश में जुट गई हैं और पड़ोसी राज्यों, विशेषकर हरियाणा, में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सिरमौर के एसपी निश्चित नेगी ने हिल्स पोस्ट मीडिया को बताया कि फरार कैदी हरीश कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 262 के तहत नया अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जाँच (तफ्तीश) को तेज कर दिया गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।