इंटर कॉलेज जूडो: पुरुषों में मेजबान सोलन और महिलाओं में हमीरपुर बना ओवरऑल चैंपियन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में चल रही दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई। रोमांचक फाइनल मुकाबलों के बाद पुरुष वर्ग में मेजबान सोलन कॉलेज ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने खिताब अपने नाम किया।

टीम रैंकिंग में इनका रहा दबदबा

पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय सोलन पहले, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर दूसरे और राजकीय महाविद्यालय इंदौरा तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने पहला, राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर ने दूसरा और मेजबान सोलन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इन खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण

मेजबान सोलन के लिए चमनलाल (100+ किग्रा), अभिषेक (60 किग्रा) और गुंजन ठाकुर (70 किग्रा महिला) ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं, महिला वर्ग की चैंपियन बनी हमीरपुर के लिए दक्ष गुप्ता (48 किग्रा), काजल (57 किग्रा), अर्पिता शर्मा (63 किग्रा) के अलावा पुरुष वर्ग में अरिंजय, वंश ठाकुर और अक्षित चौहान ने सोना जीतकर अपनी टीम को शीर्ष पर पहुंचाया। बिलासपुर के लिए मेघना, दिवाली और निर्जल ने स्वर्ण पदक हासिल किए।

खेल अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाते हैं: डॉ. सुनीता सिंह

समापन समारोह में संयुक्त निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. सुनीता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।