इंटरव्यू देने गए युवक की बाइक चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में हरियाणा से दबोचा चोर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के परवाणू में पुलिस ने बाइक चोरी की एक वारदात को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को हरियाणा के कालका से गिरफ्तार कर लिया है। कोटबेजा निवासी कुलवीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 नवंबर को वह अपने भाई की बाइक लेकर परवाणू आया था। उसने बाइक ईएसआई (ESI) अस्पताल के गेट के पास खड़ी की और खुद धर्मपुर में एक कंपनी में इंटरव्यू देने चला गया। जब वह वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। चोरी हुई बाइक की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस ने शिकायत मिलते ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी जांच और फुटेज के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और 21 नवंबर को उसे खेड़ा सीताराम, कालका (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र श्री भुपिन्द्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली है और आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।