सोलन: इनरव्हील क्लब सोलन ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। क्लब के सदस्यों ने डी.पी.एस. स्कूल के समीप बाईपास पर पौधारोपण किया।

इस अवसर पर डी.एफ.ओ. सोलन एच.के. गुप्ता ने पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। इससे पर्यावरण संरक्षण और सोलन शहर को हरा-भरा रखने में मदद मिलेगी।
इनरव्हील क्लब (308) सोलन की प्रधान चारू चौहान ने मुख्यातिथि व वन विभाग से आए अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे लगाए। इस अवसर पर क्लब की सदस्य सविता शर्मा, सुमन कंवर, पायल तोमर, नलिनी प्रभाकर, आरती दुग्गल, रीना बाली समेत अन्य मौजूद रही।