सोलन: इनरव्हील क्लब सोलन सिटी ने तीज पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला अध्यक्ष संगीता त्रेहन के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेनू शर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में पूजा गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर रेनु बाला, नीलम विज, भुवन राणा और सीमा कपूर विशेष रूप से मौजूद रही।

कार्यक्रम का समन्वयन शिविका गुप्ता ने किया। क्लब की अध्यक्ष अनु कैरो के अलावा उनकी टीम की सदस्य रीना, कंचन, मीना और चारु शामिल रही। इस मौके पर लोक धारा-गीत गायन, नृत्य प्रदर्शन, तीज विशेष तंबोला और भी बहुत कुछ जैसे आकर्षक प्रतियोगिताएं शामिल थीं।