शिमला : चंडीगढ़ से धर्मशाला जा रही हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की वोल्वो बस के चालक और परिचालक के साथ आज रानीताल के पास कुछ युवकों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि उत्तराखंड में एक्सयूवी वाहन का चालक कुछ समय से बस के चालक को परेशान कर रहा था। उसने लगातार बस को कभी आगे, कभी पीछे करके दबाव बनाया। जैसे ही बस रानीताल के पास पहुँची, उसने अपनी एक्सयूवी बस के सामने लगाकर पहले बस चालक पर हमला किया और उसे पीटा। इसके बाद, बस का परिचालक भी उसकी हिंसा का शिकार हुआ।

घटना के दौरान बस में सवार लोग और स्थानीय निवासी बीच बचाव के लिए आए और दोनों पक्षों को अलग किया। यात्रियों ने तुरंत परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा को सूचना दी। उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक बस में सवार यात्री अभी भी मानसिक रूप से परेशान थे और उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। परिवहन निगम ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
यात्रियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रोड सुरक्षा और बस मार्ग पर पर्याप्त निगरानी सुनिश्चित की जाए।