उद्योग मंत्री ने शिलाई प्रवास के दौरान सुनी जनसमस्याएं

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज तिलोरधार, टिंबी तथा शिलाई के लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। उद्योग मंत्री ने एनएच 707 पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को निर्माण कार्य की निगरानी करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मार्ग पर चल रहे कार्य के दौरान क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।इस दौरान तिलोडधार, टिंबी तथा शिलाई में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने सामूहिक समस्याओं सहित व्यक्तिगत समस्याएं भी उनके समक्ष रखी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने उद्योग मंत्री के समक्ष उनके क्षेत्र से संबंधित माँगें भी रखी।

उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया और शेष मांगे व समस्याएं जो स्थानीय स्तर की थीं उन्हें अधिकारियों को सौंप कर उनका समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो को भी शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जनसेवा, जन समस्याओं का समाधान, पिछड़े क्षेत्रों व वर्गों का उत्थान हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसके मद्देनज़र वह समय-समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र में आते हैं तथा क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनते हैं ताकि उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जा सके।

Demo ---

इस दौरान एसडीएम शिलाई जसपाल, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, बीडीओ शिलाई अभिषेक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारी तथा पंचायती राज संस्थानो के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।