एनसीसी का मूल मंत्र “एकता और अनुशासन” जीवन में उतारें कैडेट्स: कर्नल जे.एस. चौहान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : 1 हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन, नाहन के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC–258) का आज जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन के सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में गरिमामय ढंग से सफलतापूर्वक समापन हुआ।

समापन समारोह प्रथम हिमाचल प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। यह शिविर 24 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक चला, जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (एएनओ), परमानेंट इंस्ट्रक्शनल स्टाफ एवं राज्य सरकार के सहयोगी स्टाफ ने सहभागिता की। समापन समारोह में कैडेट्स, एएनओ/सीटीओ, पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ तथा जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रशासन उपस्थित रहा।

शिविर के दौरान कैडेट्स को समग्र सैन्य प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विविध गतिविधियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी), ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट जैसे सैन्य विषयों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, सामाजिक जागरूकता, साइबर सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे समसामयिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान आयोजित किए गए। खेलकूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, समूह गतिविधियों एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक आयोजनों के माध्यम से कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, टीम भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास किया गया।

इस अवसर पर शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए कर्नल जे. एस. चौहान ने उनके अनुशासन, समर्पण, ऊर्जा एवं प्रशिक्षण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व, सेवा-भाव तथा जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

कर्नल चौहान ने शिविर के सफल आयोजन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को उत्कृष्ट सहयोग, आधारभूत सुविधाएँ एवं निरंतर समर्थन प्रदान करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरमौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर, कमांडेंट होम गार्ड्स तथा बीएमओ सिरमौर के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नागरिक प्रशासन, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के योगदान की भी प्रशंसा की।

अंत में कर्नल चौहान ने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे एनसीसी के मूल मंत्र “एकता और अनुशासन” को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय, सकारात्मक एवं अनुकरणीय भूमिका निभाएँ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।