एल.आर. इंस्टीट्यूट में नए छात्रों का स्वागत, ‘आरंभ’ कार्यक्रम में दिखा उत्साह

Photo of author

By Hills Post

सोलन: एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने अपने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करते हुए बीबीए, बीसीए और एमबीए के छात्रों के लिए ‘आरंभ’ नाम से फ्रेशर्स डे समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को कॉलेज के माहौल से परिचित कराना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर संस्थान की विभागाध्यक्ष श्रीमती श्वेता संधू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कॉलेज जीवन का पूरा लाभ उठाएं और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहें। कार्यक्रम में संस्थान की प्रबंध निदेशक श्रीमती शचि सिंह, शैक्षणिक निदेशक प्रोफेसर डॉ. पी.पी. शर्मा सहित अन्य विभागों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।

छात्रों के लिए यह दिन बेहद खास रहा, जहां उन्होंने नृत्य और संगीत जैसी कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फ्रेशर कॉन्टेस्ट रहा, जिसमें छात्रों ने अपने आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कार्तिक गुप्ता को मिस्टर फ्रेशर और आयुषी रॉय को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही कुणाल को मिस्टर पर्सनैलिटी, पायल को मिस पर्सनैलिटी, तनुज को मिस्टर एलीगेंट और पूजा को मिस एलीगेंट चुना गया।

‘आरंभ’ थीम के साथ आयोजित यह कार्यक्रम नए छात्रों के लिए दोस्ती, अनुभव और सीखने की एक नई यात्रा की शुरुआत बना। समारोह का समापन एक ऊर्जावान और उत्साह से भरे माहौल में हुआ, जो नए छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

इस अवसर पर डॉ. निशा शर्मा (प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग), डॉ. कंचन बाला जसवाल (प्रधानाचार्य, पॉलिटेक्निक), डॉ. सुरेश चौहान (प्रधानाचार्य, होटल मैनेजमेंट) एवं डॉ. अवनीत गुप्ता (प्रधानाचार्य, फार्मेसी) भी उपस्थिति रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।