सोलन: एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सोलन के बी. फार्मेसी और डी. फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए एक सफल औद्योगिक दौरे का आयोजन किया गया। छात्रों ने कालाअंब स्थित विश्व की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी ‘AMN लाइफ साइंस’ का भ्रमण किया। यह कंपनी 50 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है।
दौरे के दौरान छात्रों को प्रोडक्शन, एफएंडडी (F&D) और क्वालिटी एश्योरेंस जैसे महत्वपूर्ण विभागों की कार्यप्रणाली समझाई गई। छात्रों ने दवा निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा।

ड्रग इंस्पेक्टर ने किया मार्गदर्शन, वैषाली रहीं अव्वल
इस मौके पर नाहन के ड्रग इंस्पेक्टर नरेंद्र ठाकुर ने एक विशेष सत्र में छात्रों को फार्मास्युटिकल उद्योग और नियामक क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी। दौरे के अंत में कंपनी द्वारा छात्रों के लिए एक परीक्षा आयोजित की गई। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वैषाली ने प्रथम, आशुतोष ने द्वितीय और वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ड्रग इंस्पेक्टर नरेंद्र ठाकुर ने पुरस्कृत किया।