एल.आर. इंस्टीट्यूट सोलन में प्लेसमेंट ड्राइव, 5 कंपनियों ने 73 छात्रों का किया चयन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: एल.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के तहत संचालित एल.आर. इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में बी.टेक और एम.बी.ए. के छात्रों के लिए रोजगार के बेहतरीन अवसर सामने आए हैं। कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में पिछले एक हफ्ते से भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में सॉलिटेयर इन्फोसिस, वीप्रोटेक डिजिटल, क्रिएटिवन टेक्नोलॉजीज़, सॉर्टिक सॉल्यूशन्स और थिंकनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ जैसी पांच प्रतिष्ठित कंपनियों ने शिरकत की। संस्थान के लिए यह गर्व का विषय रहा कि 73 विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी और मानसिक दक्षता साबित करते हुए अगले राउंड और अंतिम एच.आर. इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

एल.आर. एजुकेशनल ट्रस्ट की प्रबंध निदेशक शचि सिंह ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके छात्र अब इंडस्ट्री की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) पी.पी. शर्मा ने इसे प्लेसमेंट टीम और छात्रों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया और कहा कि संस्थान छात्रों को बेहतरीन करियर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।