सोलन: एल.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़, सोलन में नए छात्रों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गायन, कविता पाठ और फैशन शो शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला।

फ्रेशर पार्टी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके आधार पर विजेताओं का चयन हुआ। मिस्टर फ्रेशर का खिताब आदित्य पॉल ने अपने आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के दम पर जीता, वहीं मिस फ्रेशर का ताज पूजा नेगी को उनकी प्रतिभा और गरिमामय प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया। व्यक्तित्व की आकर्षकता और मंच पर उनकी प्रस्तुति को देखते हुए मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब अभिनव को और मिस पर्सनैलिटी का ताज प्रिया को दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के प्राचार्य डॉ. आर.पी. नैनाटा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता का विकास करती हैं। उन्होंने छात्रों को अपने शैक्षणिक जीवन के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन छात्र प्रतिनिधियों ने किया और अंत में सभी ने मिलकर सामूहिक नृत्य व गीतों के साथ इस यादगार शाम का आनंद लिया।