ऑनर किलिंग में गई युवक की जान, आरोपी हिरासत में

Photo of author

By रविंद्र सिंह

हरियाणा:  ऑनर किलिंग के नाम से बदनाम हो चुके हरियाणा राज्य में एक बार फिर झूठी इज्जत के नाम पर एक युवक की हत्या कर दी गई। फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में हिसार रोड़ पर स्थित 132 केवी बिजली घर के पास दिन दिहाड़े मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को सीधे तौर पर ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक ने करीब 6 माह पूर्व प्रेम विवाह रचाया था। नरवाना के गांव राजगढ़ ढोबी निवासी 28 वर्षीय सुखबीर पुत्र राम कुमार पड़ोसी गांव पीपलथाह में सिटी केबल पर काम किया करता था। इसी बीच उसने उसी गांव की एक युवती के साथ घर से भागर कोर्ट मैरिज कर ली थी। बताया जा रहा है सुखबीर आज दोपहर अपने मोटरसाइकिल पर टोहाना से हिसार रोड की जा रहा था। बिजली घर के पास पहुंचते ही पीछे से ऑल्टो कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी। इससे सुखबीर नीचे जा गिरा। सुखबीर ने जब देखा कि कार में सवार कुछ लोग बंदूक लिए उसे मारने आ रहे हैं तो वह जान बचाकर भागने लगा। कुछ दूर भागने के बाद कार सवार लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी कनपटी पर बंदूक रखकर गोली मार दी।

इसके बाद भी हमलावरों का गुस्सा शांत न हुआ। उन्होंने सुखबीर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। उसके बाद वे लोग नरवाना की भाग निकले। मौके पर जमा हुई भीड़ में से कुछ लोगों ने सुखबीर को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की जेब में से कुछ फोटो व राशन कार्ड की फोटो कॉपी बरामद कर उसकरी पहचान की। मृतक के भाई संदीप ने बताया कि उसके भाई की हत्या उसके ससुरालियों ने की है। सूत्रों के अनुसार हत्याकांड में प्रयोग की गई कार को धमतान साहिब के पास से पुलिस ने बरामद करके दो आरोपियां को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक सुरेश कौशिक पत्रकारों को बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठिम की गई है ।