ऑपरेशन “गन डाउन”: सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वाले युवक दबोचे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : बद्दी पुलिस ने रविवार को विशेष अभियान “ऑपरेशन गन डाउन” चलाकर सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कुल 5 मुकदमे दर्ज किए और 9 व्यक्तियों को नामजद किया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि कुछ लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पिस्टल, रिवॉल्वर और राइफल के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे थे। इस तरह की पोस्ट न केवल आम जनता में भय का वातावरण पैदा करती हैं बल्कि युवाओं को अपराध की ओर उकसाने और समाज में गन कल्चर को बढ़ावा देने का काम भी करती हैं।

गन डाउन

अभियान के दौरान पुलिस ने मानपुरा और नालागढ़ थाना क्षेत्रों में दो-दो तथा बद्दी थाना क्षेत्र में एक मुकदमा दर्ज किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से हथियार भी बरामद किए। इनमें मानपुरा से एक .12 बोर राइफल और एक 30.06 बोर राइफल, नालागढ़ से एक .44 पिस्टल और एक .12 बोर राइफल, जबकि बद्दी से एक .32 बोर पिस्टल और 8 प्रयुक्त कारतूस शामिल हैं।

अब तक गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में नमन कुमार (भोगपुर), रविन्द्र सिंह उर्फ पिन्दी (टिक्करी), भुपिन्द्र सिंह (टिक्करी), शिवदत्त (किशनपुरा), गुरुदेव उर्फ गौतम (डबालमाजरा) और अरशद मोहम्मद उर्फ अच्छर (कसम्वोवाल) शामिल हैं।

इस अभियान में साइबर सेल बद्दी की अहम भूमिका रही। सेल ने आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइलिंग की और तकनीकी इनपुट्स के आधार पर उनकी पहचान सुनिश्चित की। पुलिस का कहना है कि अभी 4-5 और लोगों से पूछताछ चल रही है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और बरामदगियां सामने आएंगी।

बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हथियारों का गलत इस्तेमाल करने या उन्हें सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने युवाओं को गन कल्चर से दूर रहने और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाए रखने की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।