सोलन: जिला की कंडाघाट पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई 13 और 14 जनवरी, 2026 की मध्यरात्रि को की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे की एक खेप क्षेत्र से गुजरने वाली है, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने कंडाघाट क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी की। इस दौरान शिमला की ओर जा रही एक ऑल्टो मारुति कार को जांच के लिए रोका गया, जिसमें तीन युवक सवार थे।

तलाशी लेने पर पुलिस ने युवकों के कब्जे से करीब 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान रजत शरकोट (31) निवासी नानखड़ी, अविनाश सूद (35) निवासी नारकंडा और निखिल (29) निवासी ठियोग के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी शिमला जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस थाना कंडाघाट में आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये तीनों आरोपी लंबे समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त थे और बरामद की गई खेप को सप्लाई करने के उद्देश्य से ले जा रहे थे। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है और नेटवर्क के अन्य तार जोड़ने के लिए मामले की गहनता से जांच कर रही है।