कंडाघाट में कल ढाई घंटे गुल रहेगी बिजली: बाजार, कई गांवों में कट, देखें पूरी लिस्ट

Photo of author

By Hills Post

सोलन: अगर आप कंडाघाट या इसके आसपास के इलाकों में रहते हैं, तो मंगलवार यानी 10 दिसंबर के लिए अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें। बिजली बोर्ड ने कल दोपहर को ढाई घंटे का पावर कट घोषित किया है।

बिजली बोर्ड के कंडाघाट उपमंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि 11 केवी कंडाघाट और 11 केवी दोची फीडर की मरम्मत और जरूरी रखरखाव का काम किया जाना है। इस वजह से 10 दिसंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

इस कटौती का असर कंडाघाट बाजार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एयर फोर्स और नेवी कॉलोनी जैसे मुख्य इलाकों पर पड़ेगा। इसके अलावा सिरीनगर, पुलिस थाना के पास का क्षेत्र, हाथों, पल्हेच, धाली, सिलहारी, मही, जदारी, शनेच, शलुमणा, कोहारी, सैंज, तुन्दल, कल्होग और कोटला में भी बिजली नहीं आएगी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), क्यार कनेवला, कीन, कसौली और क्याटरू के आसपास के लोग भी इस कट से प्रभावित होंगे। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस जरूरी मरम्मत कार्य के दौरान सहयोग करें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।