सोलन : कंडाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत से चोरी गई दो टुलू पंप मोटरों के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की गई मोटरें भी बरामद कर ली गई हैं।
गांव चौहड़ा निवासी उमेश कुमार ने 18 जुलाई को थाना कंडाघाट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी जमीन गांव किण (डाकघर बीशा, तहसील कंडाघाट) में स्थित है। उन्होंने खेतों की सिंचाई के लिए दो टुलू पंप मोटरें एक कमरे में रखी थीं। शाम को जब वे खेत पर पहुंचे तो पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और दोनों मोटरें गायब थीं। चोरी गई मोटरों की कीमत करीब 35 हजार रुपये बताई गई है।

शिकायत मिलते ही कंडाघाट पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चायल रोड की ओर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित दबिश देते हुए 28 वर्षीय रवि पुत्र नंदलाल, निवासी गांव रोलपा, आंचल सल्यान, नेपाल को चायल रोड कंडाघाट से गिरफ्तार किया।
पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दोनों चोरी की गई टुलू पंप मोटरें बरामद कर ली गईं। इसके साथ ही जिस स्कूटी पर वह मोटरें लादकर कबाड़ी की दुकान की ओर ले जा रहा था, वह भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रवि सैंज गांव में किराए पर रहकर गाड़ी चलाने का कार्य करता है। चोरी के इरादे से उसने मौका पाकर खेत के कमरे का ताला तोड़ा और मोटरें चुराकर स्कूटी से चायल रोड की ओर निकल पड़ा था। पुलिस उसके अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।