सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को फूलों और झालरों से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और भगवान श्रीकृष्ण की वंदना के साथ हुआ।

विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर सुंदर झाँकियाँ और प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सत्य, प्रेम और करुणा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। अंत में सभी को प्रसाद वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया।