कसौली इंटरनेशनल स्कूल ने पिस्टल शूटिंग में जीता रजत, नेशनल के लिए चयन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा की शूटिंग टीम ने हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हांसी (हरियाणा) में 16 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित सी.बी.एस.ई. शूटिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया ।

किप्स शूटिंग टीम के खिलाड़ी वीरेन गुलिया, गरिमन औजला और रौनक गुलिया (कक्षा 11) ने अपनी शानदार निशानेबाजी से विद्यालय का नाम रोशन किया। इन खिलाड़ियों ने पिस्टल शूटिंग अंडर-19 वर्ग में 1092/1200 अंक अर्जित कर रजत पदक हासिल किया।

टीम ने इस उपलब्धि के साथ नॉर्थ ज़ोन से सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरा ठाकुर, प्राचार्य राजीव गुलेरिया तथा उप-प्राचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।