सोलन: कसौली के सेंट मेरी स्कूल में रेनबूकाई कराटे-डू दरुमा जुकू इंडिया के बैनर तले आयोजित सालाना कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में बच्चों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में कुल 75 छात्रों ने हिस्सा लिया और अपनी फुर्ती व तकनीक के दम पर नई बेल्ट हासिल की।
ग्रेडिंग का नेतृत्व रेनबूकाई कराटे इंडिया के चीफ सेंसई सुबोध धीमान ने किया। दो घंटे तक चली इस परीक्षा में बच्चों ने बेसिक, काता और कुमिते में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

परीक्षा के परिणामों के आधार पर 33 बच्चों को येलो बेल्ट, 32 को ऑरेंज, 6 को ब्लू, 4 को ग्रीन और 2 बच्चों को पर्पल बेल्ट प्रदान की गई।
चीफ सेंसई सुबोध धीमान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि फिट रहना ही जीवन में सफलता की पहली शर्त है। उन्होंने छात्रों को चुनौतियों को विकास का अवसर मानने और ध्यान व सांस पर फोकस कर एकाग्रता बढ़ाने की सलाह दी।
इस मौके पर सेंसई संजीव ठाकुर, कोच अनिल सकलानी, राजेश कालिया सहित स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मेरली थॉमस और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।