कसौली में पशुशाला से अवैध शराब की 15 पेटियां बरामद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला की कसौली पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए चंडी क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लगोग गांव में एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है। आरोपी अपने घर के साथ बनी पशुशाला की आड़ में यह अवैध धंधा चला रहा था।

मामले की जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना कसौली की एक टीम चंडी क्षेत्र में गश्त और नाकाबंदी ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली कि लगोग गांव निवासी पतराम, पुत्र गोरखिया राम, अपनी पशुशाला में अवैध शराब छिपाकर बेचता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पशुशाला से पैराडाइज संतरा मार्का की देशी शराब की 15 पेटियां बरामद हुईं। इन पेटियों में कुल 180 बोतलें (प्रत्येक 750 एमएल) पाई गईं। जब आरोपी से शराब रखने का लाइसेंस या परमिट मांगा गया, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान आरोपी पतराम को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 35(3) के तहत पाबंद किया गया है। पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी पतराम एक आदतन अपराधी है और उस पर पहले भी कसौली थाने में आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह शराब कहां से लाता था।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।